संदेश

जून, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाजपा नेता महावीर रांका की बेटी के रिसेप्शन से सात लाख रुपए और मंगलसूत्र चोरी, कैमरे में कैद हुए चोर

चित्र
26 जून की घटना, व्यास कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज  बीकानेर. भाजपा नेता महावीर रांका की बेटी के रिसेप्शन से सात लाख रुपए और सोने का मंगलसूत्र चोरी होने की रिपोर्ट व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज हुई है। होटल के कैमरों में बैग चुराने वाले दो चोर दिखाई दे रहे हैं, जिसमें एक की उम्र महज 15 साल बताई जा रही है। भाजपा नेता महावीर रांका के मौसी के लड़के पवन महनोत ने रिपोर्ट दी कि 26 जून को महावीर रांका की बेटी के रिसेप्शन में सभी व्यस्त थे। स्टेज फोटोग्राफी के दौरान उसने अपना बैग स्टेज के पास रखकर भूल गया। जिसे बाद में संभाला तो वह नहीं मिला। होटल रिद्धि-सिद्ध में लगे कैमरों को देखा तो उसने दो लड़के बैग ले जाते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  यूआईटी के चेयरमैन रह चुके हैं रांका  भाजपा नेता महावीर रांका यूआईटी के चेयरमैन भी रह चुके हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी बेटी की शादी की है। जिसमें हजारों लोग शामिल हुए थे। भाजपा नेता महावीर रांका ने कोरोना काल में भी लोगों की भरपूर मदद की थी। शादी-समारोह से चोरी हुए बैग की जांच एएसआई पूरण सिंह को सौंपी है।  पहले ...

बीकानेर: लॉरेंस गैंग के गुर्गे की धमकी के बाद 9वीं क्लास के स्टूडेंट ने सुसाइड किया, ब्लैकमेल कर रहा था

चित्र
बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले में सक्रिय लॉरेंस गैंग के गुर्गे की धमकियों के बीच एक 9वीं क्लास के स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। बदमाश पिछले चार-पांच महीने से स्टूडेंट को ब्लैकमेल कर रहा था। मृतक अशोक सिंह के पिता सुख सिंह ने नयाशहर थाने में आरोपी संजय धारणिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी सुख सिंह ने बताया कि आरोपी संजय धारणिया के खिलाफ दो महीने पहले नयाशहर थाने में ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसे उठाने के लिए बदमाश और उसके परिजन लगातार दबाव बना रहे थे। आरोपी संजय धारणिया ने उसके बेटे अशोक सिंह को डरा-धमका कर एक आईफोन लिया था, जिसका बिल भी अशोक के नाम है।  घर से रुपए गायब हुए तो खुलासा हुआ  परिवादी सुख सिंह ने बताया कि घर से कुछ महीने पहले करीब एक लाख रुपए गायब हो गए। जिसके बारे में पड़ताल करने पर सामने आया कि आरोपी संजय धारणिया ने उसके बेटे को ब्लैकमेल कर लिए थे। इन रुपयों से आरोपी ने आईफोन खरीदा। आरोपियों ने 9वीं क्लास के स्टूडेंट को धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उसे जान से मार देंगे।  पहले भी मिल चुकी है धमकियां  लॉरेंस बिश्नोई गैंग और गैंग...

अजूबा: गामा पहलवान, जीवन में किसी से नहीं हारे, लेकिन ये सच नहीं, मथुरा के पहलवान ने हराया था

चित्र
जयपुर . गामा पहलवान का असली नाम ग़ुलाम मुहम्मद बख्श था। भारत विभाजन के बाद, ये पाकिस्तान में बस गए थे। बडौदा के संग्रहालय में एक पत्थर रखा है, जिसका वजन 1200 किलो है। 23 दिसम्बर 1902 को इतने भारी पत्थर को उठा कर, गामा पहलवान कुछ कदम चले थे। एक अकेले आदमी के 1200 किलो का पत्थर उठाने का अजूबा करने वाले, पहलवान का नाम था। गामा पहलवान। आज भी वो पत्थर बडौदा में रखा हुआ है। लेकिन उस गामा पहलवान को जिसे दुनिया में कोई नहीं हरा सका, उसे हराया, मथुरा के प्रसिद्ध पहलवान चन्द्र सेन टिक्की वाले ने (मथुरा के प्रसिद्ध मोहन पहलवान के पिता)।  ये सारा किस्सा आपको इन्टरनेट पर नहीं मिलेगा क्योंकि इन्टरनेट पर सब कुछ उपलब्ध नहीं है। मथुरा के प्रसिद्ध बलदेव पहलवान ने, अपनी उम्र बढ़ने के कारण मथुरा के ही, चन्द्र सेन टिक्की वाले को बोला कि तुम अभी जवान हो, तुम जाकर गामा पहलवान से लड़ो। चंद्रसेन टिक्की वाले ने कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है, बुखार है। मैं नहीं जा पाऊंगा कलकत्ता लड़ने तो बलदेव जी ने कहा कि तुम्हारे लंगोट पर मैं 5000 रुपए ( उस समय के) लगाता हूं। ये सुनकर, चंद्रसेन टिक्की वाले जोश में आ गए और बोल...

bikaner: एमेजन और फ्लिपकार्ट कंपनी भी इन ठगों की करतूतों से परेशान, आखिर सलाखों के पीछे पहुंचे

चित्र
कंपनी को 5.88 लाख रुपए की लगाई चपत  जयपुर/बीकानेर. देश की जानी-मानी ऑनलाइन कंपनी अमेजन (amazon) और फ्लिपकार्ट (flipkart) राजस्थान के बीकानेर (bikaner) जिले में बैठे शातिर ठगों से परेशान है। कंपनी के कुरियर प्रतिनिधि की शिकायत पर पुलिस (police) ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो कंपनी को एक ही झटके में 5.88 लाख रुपए का चूना लगा चुके हैं। उम्मीद है कि पुलिस पूछताछ (police investigation) में इनके कई कारनामों का खुलासा हो सकता है। शातिर बदमाश कंपनी (company) से ऑनलाइन (online) सामान मंगवाते और उसे वापस रिटर्न कर देते। इससे पहले वे पार्सल को खोलकर नए सामान के बदले पुराना सामान भर देते। कंपनी को जब इस बात की भनक लगी तो उसने अपने लोकल कुरियर कंपनी (courier company) के प्रतिनिधि की मदद से यह बात जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने तक पहुंचाई। पुलिस चौधरी कॉलोनी निवासी अनिल लेघा पुत्र ओम प्रकाश बिश्नोई तथा हर्ष कुमार पुत्र श्याम लाल मेघवाल, निवासी वल्लभ गार्डन को गिरफ्तार कर पूछताछ करनी शुरू कर दी है।  महंगी शराब और अय्याशी का शौकीन  व्यास कॉलोनी थाने के एसएचओ महावीर प्रसाद बिश्नोई के अ...

बीकानेर: महिला के हाथ से पर्स छीनकर भागे बदमाश, पति-पत्नी ने थाने पहुंचकर दर्ज करवाया केस

चित्र
बीकानेर. बीकानेर के दाऊजी रोड पर बाइक पर बैठी एक महिला के हाथ में रखा पर्स दो बदमाश छीनकर ले गए। दोनों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। महिला और उसके पति ने कोतवाली थाने में इसकी रिपोर्ट दी है।  जोशीवाड़ा निवासी राजश्री पत्नी नवीन कुमार नांगल ने कोतवाली पुलिस को बताया कि 9 मई को वह अपने भाई के साथ जोशीवाड़ा स्थित ससुराल जा रही थी। दो पीर के पास उसके हाथ से दो बदमाशों ने पर्स छीन लिया और मौके से भाग गए। घटना के बाद उसने शोर भी मचाया, लेकिन किसी भी राहगीर ने बदमाशों का पीछा नहीं किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  मोबाइल छीनने वाले आरोपी रिमांड पर  उधर कोटगेट पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाशों को पुलिस ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। दोनों बदमाश करणीनगर निवासी ओम प्रकाश व्यास की पत्नी के हाथ से 5 मई 2023 को रेलवे स्टेडियम के पास मोबाइल छीनकर भागे थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद शिवा बस्ती निवासी जयप्रकाश बिश्नोई और मुकुल सेवग को शनिवार को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि इन्हीं आरोपियों ने शहर के कई इलाकों से मोबाइल और पर्स छीनने की घटनाओं को अंजाम दिय...

यूपी की तरह राजस्थान में भी बदमाशों के ठिकानों पर कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर के ऑफिस का अतिक्रमण तोड़ा

चित्र
बीकानेर में पुलिस और यूआईटी ने की कार्रवाई  बीकानेर. उत्तर प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी अब बदमाशों के ठिकानों पर पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। शनिवार को राजस्थान के बीकानेर जिले में पुलिस और यूआईटी ने एक हिस्ट्रीशीटर के ऑफिस का अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। नयाशहर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर दीपक अरोड़ा ने अपने ऑफिस के आगे अतिक्रमण कर रखा था। आरोपी के खिलाफ तीस से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। नयाशहर थाने के एसएचओ वेदपाल शिवराण के अनुसार बदमाशों के खिलाफ अब नियमित अभियान चलाकर उनकी अवैध संपत्ति को चिन्हित किया जाएगा। साथ ही उनके खिलाफ संबंधित पुलिस थानो में मामले भी दर्ज होंगे। उल्लेखनीय है कि बीकानेर के आईजी ओम प्रकाश एवं एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर बीकानेर और संभाग के सभी जिलो में बदमाशों के अवैध निर्माण को ढहाने की कार्रवाई की जानी है।  पिछले तीन महीनों से जारी है कार्रवाई  एडीजी दिनेश एमएन के कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही राजस्थान में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मुहिम शुरू हो चुकी थी। बीकानेर सहित अन्य जिलों में गैंगस्टर रोहित गोदारा और लॉरेंस गैंग ...

बीकानेर: महिला का मोबाइल छीनकर भागे बदमाश पकड़े, फोटो देखें, कहीं इन्होंने तो नहीं छीना आपका मोबाइल

चित्र
कोटगेट थाना पुलिस की कार्रवाई  बीकानेर. महिला का मोबाइल छीनकर भागे दो बदमाशों को कोटगेट थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में इन्होंने पिछले दिनों रेलवे स्टेडियम के पास एक महिला का मोबाइल छीनकर भागना कबूल कर लिया। कोटगेट थाने के सीआई गोविंद सिंह चारण ने कहा कि पिछले दिनों एक महिला ने रिपोर्ट दी कि वह रात करीब दस बजे रेलवे स्टेडियम रोड से जा रही थी, तभी दो नकाबपोश बदमाश उसका मोबाइल छीनकर भाग गए। वह कुछ समझ पाती इससे पहले दोनों बदमाश बाइक को तेज कर भाग गए।   इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी  सीआई ने बताया कि एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर मोबाइल छीनकर भागे आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीम बनाई थी। जिसने शनिवार को घड़सीसर रोड निवासी जयप्रकाश बिश्नोई और गंगाशहर इंदिरा चौक निवासी मुकुल सेवग को गिरफ्तार कर लिया। कोटगेट थाने के सीआई गोविंद सिंह चारण ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ में मोबाइल छीनने की कई घटनाओं का खुलासा हो सकता है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से बीकानेर में मोबाइल छीनने और महिलाओं के सोने की चेन तोड़ने की कई घटनाएं विभि...

पीबीएम: अब घर बैठे मिलेंगी मरीजों को 125 तरह की जांचें, मोबाइल में इस ऐप को करना होगा डाउनलोड

चित्र
जयपुर/बीकानेर. संभाग के सबसे बड़े पीबीएम हॉस्पिटल में अब मरीजों को ब्लड और यूरीन सहित 125 तरह की जांच रिपोर्ट के लिए हॉस्पिटल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्हें घर बैठे जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। वही भी बस एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करने मात्र से। तो कौनसी है वह मोबाइल ऐप इस खबर से जानेंगे। पीबीएम हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ. पीके सैनी ने कहा कि आईएचएमएस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद अब जांच रिपोर्ट भी घर बैठे ही उपलब्ध करवाई जाएगी। संबंधित मरीज को प्ले स्टोर से आईएचएमएस राजस्थान या एप्पल स्टोर से आईएचएमएस ऑनलाइन ऐप डाउनलोड करना होगा। उन्होंने बताया कि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने भी इस पहल की सराहना की है।  अभी 125 बाद में और बढ़ाएंगे  हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ. पीके सैनी ने कहा कि अभी 125 जांच रिपोर्ट को ऑनलाइन किया जाएगा। जल्द ही इसकी संख्या और बढ़ा दी जाएगी। लैब मशीन इंटीग्रेशन के तहत इंटीग्रेट होने योग्य 15 में से 9 मशीनों को इंटीग्रेट कर दिया गया है। इसके अलावा बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी लैब के 40 कर्मचारियों को आईएचएमएस एप्लीकेशन की ट्रेनिंग दे द...

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इस नंबर से दी थी ज्वलेर्स को धमकी, बीकानेर पुलिस जांच में जुटी

चित्र
तीन दिन पहले दी थी धमकी  जयपुर/बीकानेर. गैंगस्टर रोहित गोदारा ने बीकानेर के ज्वेलर्स को यूनाइटेड स्टेट के कोड +44 के मोबाइल नंबर से बीकानेर के ज्वेलर्स को फोन कर पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। बीकानेर पुलिस अब ज्वेलर्स को किए गए फोन नंबर की जांच में जुट चुकी है। रोहित गोदारा ने 6 जून को 2 बजकर 2 मिनट पर ज्वेलर्स शिवकुमार सोनी को फोन कर कहा कि वह उसे पांच करोड़ रुपए दे। रुपए नहीं देने पर उसे वह जान से मरवा देगा। उसके बीकानेर में दो हजार गुर्गे (आदमी) हैं, जो आपकी हर कदम पर मदद करेंगे। अब पुलिस रोहित गोदारा के सक्रिय गुर्गों और उसके सहयोगियों पर नजर गड़ाए हुए है।  इस नंबर से किया था फोन  रोहित गोदारा ने +44 कोड के मोबाइल नंबर 79311***77 से बीकानेर के ज्वेलर्स शिव कुमार सोनी को धमकी दी थी। पुलिस ने सोनी के ज्वेलर्स संस्थान और उसके घर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहित गोदारा लंबे अर्से से विदेश में छिपा बैठा है। पुलिस ने उसके पासपोर्ट को रद्द करने के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है, वह दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भाग गया...

शादी के एक साल बाद दुल्हनिया 41 लाख रुपए लेकर भागी, थाने पहुंच पति ने दर्ज करवाया केस

चित्र
फेसबुक पर हुई थी दोस्ती, फिर रचाई शादी  बीकानेर. शादी के एक साल बाद एक पत्नी अपने पति को छोड़कर भाग गई। वह अपने पति के रिश्तेदारों के 41 लाख रुपए भी अपने साथ ले गई। मामला बीकानेर शहर के कोतवाली थाने में भगौड़ी पत्नी के पति ने दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि कैलाश सिंह पुत्र भवानी सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी कि उसकी एक साल पहले फेसबुक के माध्यम से किरण नाम की युवती से दोस्ती हुई थी। उसने शादी का ऑफर रखा, जिसे उसने स्वीकार कर 7 मई 2022 को कोर्ट में अनुबंध कर लिया। इसके बाद उसकी पत्नी ने उसके रिश्तेदारों से मेलजोल करना शुरू कर दिया। उसके मामाजी के लड़के जसवंत सिंह ने उसकी पत्नी ने करीब 27 लाख रुपए बिजनेस करने के लिए उधार लिए। इसके बाद रामदेव ने उसने करीब 14 लाख रुपए उधार ले लिए। उसकी पत्नी घर में रखे करीब दो लाख रुपए के गहने और उधार ली गई 41 लाख रुपए की रकम लेकर फरार हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई लक्ष्मणराम को सौंपी है।  बीकानेर में पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले  शादी करने के बाद दुल्हन के भागने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी बीकानेर में कई ऐसे मामले सामने आ ...

गंगाशहर के बंद मकान में घुसे चोर, ज्वेलरी और रुपए ले गए, आसाम गया था पूरा परिवार

चित्र
चौपड़ा बाड़ी की घटना  बीकानेर. गंगाशहर के चौपड़ा बाड़ी स्थित एक बंद मकान में घुसे चोरों ने लाखों रुपए की ज्वेलरी और रुपयों को चुरा लिया। चोरों ने जिस मकान के ताले तोड़े, वह परिवार आसाम गया हुआ था। पीड़ित भागीरथ ओझा ने गंगाशहर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया कि 3 जून को वह अपने परिवार के साथ आसाम के लिए रवाना हुआ था। 4 जून को उसके परिचित पवन सारस्वत ने फोन कर बताया कि उसके घर के ताले टूटे हुए हैं। जबकि वह अपने घर के सारे ताले लगाकर गया था। घर में कितने रुपए और ज्वेलरी की चोरी हुई है, वह आसाम से परिवार के लौटने पर ही पता चला सकेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल संजय को सौंपी है।  शहर में चोरियां बढ़ी, नहीं बढ़ा पुलिस का पहरा  स्कूल की छुट्टियों के बाद अधिकतर लोग छुट्टियां मनाने बाहर जा रहे हैं। ऐसे में शहर में बीते कुछ समय से चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। लेकिन पुलिस पहरे में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई। यही कारण है कि चोरों के हौसले बुलंद है। चोरी की बढ़ती संख्या को देखते हुए कुछ मोहल्लों के लोगों ने रात में पहरा देना भी शुरू कर दिया है। 

PBM: सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में चार साल के बच्चे का कॉक्लियर इंप्लांट, अब मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर की मरीजों को मिलेगी सुविधा

चित्र
बीकानेर. पीबीएम हॉस्पिटल के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर बने कॉक्लियर इंप्लांट मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर का उद्गाटन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी ने किया। ईएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव गुप्ता ने बताया कि प्राचार्य डॉक्टर सोनी के मार्गदर्शन एवं उनके कुशल प्रबंधन से इस मॉड्यूलर ओटी में कॉक्लियर इंप्लांट के लिए अति आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं। संभवतया इस प्रकार का डेडिकेटेड कॉक्लियर इंप्लांट मॉड्यूलर ओटी देश का पहला इंप्लांट ओटी होगा जिसमें मरीज की सर्जरी के दौरान सुरक्षा के लिए इतने आधुनिक उपकरणों को उपलब्ध करवाया गया है। इसके तहत एडवांस नर्व मॉनिटर सिस्टम शामिल है, जिससे ऑपरेशन के दौरान मरीज की फेशियल नर्व को बचाया जाता है।  वायरस फ्री होगा एरिया  एसएसबी अधीक्षक एवं पीडीयाट्रीय सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉक्टर गिरिश  प्रभाकर ने बताया कि इस ओटी में लेमिनर ऐयर फ्लो होता है इसके तहत ओटी का वातावरण किटाणु रहित रहता है। इस ओटी की दिवारें एवं फर्श की निर्माण इस प्रकार किया गया है जिससे यहां पर कीटाणु नहीं पनप सकेंगे। ओटी में फर्श क...

कर्जे में डूबा गैंगस्टर रोहित गोदारा, फिर मांगने लगा रंगदारी, बीकानेर के ज्वेलर्स से पांच करोड़ रुपए मांगे

चित्र
जयपुर.बीकानेर. गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गों के खिलाफ हो रही पुलिस कार्रवाई के बीच उसके कर्जे में डूबने की बातें सामने आ रही है। उसने एक बार फिर रंगदारी वसूलने के लिए बीकानेर के एक ज्वेलर्स से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। उसने यहां के ज्वेलर्स शिव कुमार सोनी को फोन कर पांच करोड़ रुपए देने की बात कही। सोनी ने गैंगस्टर के खिलाफ नयाशहर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। पिछले तीन-चार महीनों की मीडिया रिपोर्ट को देखें तो बीकानेर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में गैंगस्टर और बदमाशों और उनके गुर्गों की धरपकड़ हो रही है। ऐसे में रोहित गोदारा और लॉरेंस गैंग को कोई भी लोकल सपोर्ट नहीं मिल रहा। ऐसे में विदेश भागे गैंगस्टर रोहित गोदारा कर्जदार हो चुका है। कर्जे से निकलने के लिए एक बार फिर उसने बड़े नेताओं और व्यापारियों से रंगदारी के लिए धमकियां देनी शुरू कर दी है।  पुलिस कर रही गुर्गों की निगरानी  बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने मीडिया को बताया कि गैंगस्टर और बदमाशों के सोशल मीडिया अकाउंट को डिलीट किया जा चुका है। कुछ सोशल मीडिया गैंगस्टर के नाम से चल रहे हैं, उन्हें पुलि...

11 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार, कोयले में मिलावट करने की फैक्ट्री बना रखी थी

चित्र
तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद चौथा आरोपी गिरफ्तार  बीकानेर. विदेशी कोयले में मिलावट करने वाले 11 हजार रुपए के इनामी बदमाश को सीआईडी सीबी की स्पेशल ब्रांच ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। ब्रांच के एडिशनल एसपी डॉ. प्यारे लाल शिवरान ने बताया कि 19 अप्रैल को प्रदेश के सात जिलों में कोयले का कारोबार करने वाले व्यापारिक ठिकानों पर छापा मारा गया था। उन्होंने बताया कि सीआईडी सीबी ब्रांच को लंबे अर्से से व्यापारियों की शिकायत मिल रही थी कि विदेशी कोयले में मिलावट की जा रही है। शिकायत सही पाए जाने पर गुजरात के पोरबंदर से पंजाब जाने वाले ट्रकों का पीछा किया गया। बीकानेर जिले के शोभासर में एक बाड़े की तलाशी ली तो उसमें कोयले के ट्रक खड़े थे। असल में ट्रकों में भरे असली कोयले को निकालकर उसमें घटिया क्वालिटी के कोयले को भरा जा रहा था। मौके से पुलिस और सीआईडी सीबी की स्पेशल टीम ने 120 टन कोयला जब्त कर वहां से तीन आरोपी शंभू सिंह, गोपाल राम और गुमान सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुख्य आरोपी देवी सिंह मौके से भाग गया। पुलिस ने उसे शुक्रवार को उसके झुंझुनूं स्थित गांव से गिरफ्तार कर लिया।  इंड...

साइबर फ्रॉड : डी मार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर किया, बैंक खाते से निकले 49999 रुपए, बैंक अधिकारियों पर लगाया मिलीभगत का आरोप, केस दर्ज

चित्र
सदर थाने में पीड़ित ने दर्ज करवाया केस  बीकानेर. डी मार्ट में ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले एक व्यक्ति के साथ साइबर ठगी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने घर के किराना सामान मंगाने के लिए डी मार्ट में ऑनलाइन ऑर्डर किया था। इसके बाद उसके मोबाइल में पांच बारी ओटीपी आए और बैंक खाते से 49999 रुपए निकल गए। हैरानी तो यह है कि पीड़ित ने किसी व्यक्ति को ओटीपी भी नहीं बताए थे। राजविलास कॉलोनी निवासी संजय गौतम ने सदर थाने में बैंक कर्मचारियों और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। उसने बताया कि 8 अप्रैल को उसने डी मार्ट से कुछ राशन मंगवाने के लिए ऑर्डर किया था। इसके बाद उसके मोबाइल पर 5000 रुपए की खरीद का ओटीपी आया। जिसे उसने तुरंत हटा दिया। इसके बाद 9999 रुपए, 22000 रुपए, 10000 रुपए और 3000 रुपए का ओटीपी आया। उसके पास किसी ने ओटीपी के लिए फोन भी नहीं किया और उसके बैंक खाते से यह राशि निकल भी गई। पीड़ित संजय गौतम ने आरोप लगाया कि उसके बताया कि हाल ही में उसके डेबिट कार्ड की चिप निकल जाने के कारण उसने नए डेबिट कार्ड के लिए बैंक में एप्लाई किया था। लेकिन बैंक अधिकारियों की लापरवाही के कारण उन...

आरओ परीक्षा: सात दिन की पूछताद के बाद नकल गिरोह का मुखिया जेल गया, अभ्यर्थियों को बेची थी ब्लूटूथ विग

चित्र
पूछताछ में आरोपी ने उगले कई राज  जयपुर/बीकानेर. नकल गिरोह के सरगना तुलछाराम कालेर को बीकानेर पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। उसे रेवेंन्यू ऑफिसर (आरओ भर्ती परीक्षा) में अभ्यर्थियों को नकल करवाने के आरोप में 26 मई को गिरफ्तार किया था। पांच दिन की पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने सहयोगियों को नाम भी उगले हैं, जिन्होंने अभ्यर्थियो को ब्लूटूथ लगी विग बेचने में मदद की थी। एसपी तेजस्वनी गौतम ने मीडिया को बताया कि आरोपी बहुत ही शातिर है, वह रीट भर्ती परीक्षा में भी चप्पल में ब्लूटूथ लगाकर अभ्यर्थियों को नकल करवा चुका है। बीकानेर पुलिस ने 14 मई को आयोजित आरओ भर्ती परीक्षा में तीन अभ्यर्थियों को नकली बालों की विग में ब्लूटूथ डिवाइस लगी होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उनसे की गई पूछताछ में सामने आया कि नकल गिरोह के मुखिया तुलछाराम कालेर का इसमें हाथ है। पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे नागौर सीमा से गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि उसी ने अभ्यर्थियों को दिल्ली से ब्लूटूथ लगी डिवाइस खरीदने में मदद की थी। वहीं सालासर की एक धर्मशाला में सभी तीनों अभ्यर्थियों के साथ बैठकर नकल करने की प्...

बीकानेर: युवक को किडनैप कर तालाब के पास फेंक गए, पुलिस ने किडनैप करने वाले आरोपी को किया चिन्हित

चित्र
बीकानेर. बीकानेर में एक युवक को किडनैप कर तालाब के पास फेंकने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर किडनैप करने वाले आरोपी को चिन्हित कर लिया। वहीं किडनैप हुए युवक को भी बरामद कर लिया। प्रथम दृष्टया मामला रुपयों के लेन-देन का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पवनपुरी निवासी युवक विक्रम सिंह के परिजनों के पास बुधवार शाम को एक युवक ने फोन कर बताया कि उसके बेटे विक्रम का उन्होंने अपहरण कर लिया है। वह 70 हजार रुपए लेकर जयपुर रोड स्थित सुभाष पेट्रोल पंप पहुंच जाए। रुपए नहीं दिए तो उसके बेटे को मार दिया जाएगा। इससे घबराए परिजन 70 हजार रुपए लेकर बताए ठिकाने पर गए, लेकिन आरोपी और उसका बेटा नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आसपास इलाकों में नाकाबंदी करवाई। कुछ ही घंटों में किडनैप किया गया युवक शिवबाड़ी तालाब के पास मिल गया। उसने बताया कि आरोपी उसे चलती गाड़ी से नीचे गिराकर भाग गए। पुलिस ने किडनैप करने वाले युवक सुभाष बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  प्रदेश में सूदखोरों के हौसले बुलंद  बता दें सूदखोरों से जुड़ा यह मामला ब...