संदेश

दिसंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ड्राइवर ने नहर के पास रोकी कार और लगा ली छलांग, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

चित्र
सूदखोरों से परेशान युवक की डूबने से हुई मौत  बीकानेर. अपने दोस्तों के साथ कार में सवार एक युवक ने नहर में कूदकर अपनी जान दे दी। युवक नवरतन सोलंकी के शव को करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। प्रथम दृष्टया पुलिस की जांच में सामने आया कि युवक सूदखोरों से परेशान था। पूगल थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि नवरतन अपने दोस्त कैलाश पारीक के  साथ कार में सवार होकर बुधवार को बीकानेर से खाजूवाला के लिए निकला था। बीच रास्ते इन्दिरा गांधी नहर के पास जब कार पहुंची तो नवरतन कार को रोककर नहर में कूद गया। यह देख कार में बैठे नवरतन के दोस्त कैलाश ने शोर मचाया तो आस-पास खड़े ग्रामीण नहर के पास पहुंच गए। करीब 45 मिनट की खोजबीन के बाद ग्रामीणों ने मृतक  के शव को बाहर निकाला। बुधवार को पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके शव को परिजनों के हवाले कर दिया। भाई ने दर्ज करवाया मामला  मृतक के भाई घनश्याम सोलंकी ने पूगल थाने में अपने भाई को मरने के लिए मजबूर करने वाले नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। घनश्याम ने बताया कि किशन...

ट्रक में भरी थी तांबे की सिल्लियां, सामने मिल गई अफसरों की टीम, पढ़ें फिर क्या हुआ

चित्र
कर चोरी के आरोप में पकड़ा गया सवा करोड़ रुपए का तांबा  बीकानेर. राज्यकर विभाग झुंझूनूं की टीम ने बुधवार को करीब एक करोड़, पच्चीस लाख रुपए के तांबे की सिल्लियों से भरे ट्रक को पकड़ा है। कर चोरी के आरोप में पकड़ा गया यह ट्रक राजस्थान के हरियाणा बोर्डर से जब्त किया है। राज्यकर विभाग के राज्य कर अधिकारी राजकमल बिश्नोई ने बताया कि राजमार्ग पर जांच करने निकली टीम को जब सामने ट्रक आता दिखा तो उसे रुकने का इशारा किया था। इसके बाद ट्रक चालक से जब ई-वे बिल मांगा तो उसके पास नहीं मिला। उन्होंने बताया कि कर चोरी की आशंका में ट्रक को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। गुरुवार को संबंधित तांबे के व्यापारी को नोटिस दिया जाएगा।  ट्रक चालक ने बताया कि उसने झुंझूनूं से दिल्ली के लिए तांबे की सिल्लियों को भरा था। एक निजी बस भी जब्त  राज्य कर अधिकारी राजकमल बिश्नोई ने बताया कि बुधवार को ही जांच दल ने एक निजी बस को भी जब्त किया है। बस की छत पर व्यावसायिक सामान रखा हुआ था। उन्होंंने बताया कि संबंधित बस चालक से जब सामान का बिल मांगा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। बस की छत पर रखे साम...

बीकानेर: प्रसूता की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा

चित्र
परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद उठाया शव  बीकानेर. संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में शनिवार रात को एक प्रसूता की मौत के बाद उसके परिजनों ने चिकित्सकों पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप था कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण प्रसूता की मौत हुई है। जबकि अस्पताल प्रशासन ने परिजनों के आरोप को निराधार बताया है। जानकारी के अनुसार लूणकरनसर निवासी बीस वर्षीय बीना को शुक्रवार सुबह अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां उपचार के दौरान शनिवार रात को उसकी मौत हो गई। पेट में था मृत बच्चा  मृतका बीना के परिजन महेन्द्र बाजीगर ने बताया कि गर्भवती बीना के पेट में मृत बच्चा होने की जानकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने शुक्रवार शाम करीब चार बजे बताई थी। इसके बाद जब उन्होंने मृत बच्चे को पेट से बाहर निकालने की बात कही तो चिकित्सकों ने कहा कि दवाइयां दे दी है, ऑपरेशन करके बच्चे को बाहर निकाला जाएगा। लेकिन शनिवार सुबह तक बच्चे को बाहर नहीं निकाला गया। आखिरकार शनिवार रात को गर्भवती बीना की मौत हो गई। भाजपा नेता ने उठाया मुद्दा  भाजपा नेता श्याम सिंह हाडलां ने आरोप लग...

CAA: एबीवीपी की रैली में आत्मदाह की कोशिश करने वाले को पुलिस ने दबोचा

चित्र
बीकानेर के कलक्टरी परिसर की घटना बीकानेर. नागरिकता कानून को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की बीकानेर में निकाली गई धन्यवाद रैली में एक युवक ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़का ही था कि मौके पर खड़ी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक का नाम हिम्मत सिंह था। वह एबीवीपी की धन्यवाद रैली में शामिल था। हालांकि एबीवीपी के पदाधिकारियों ने इस घटना की निंदा की है। एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री की मानें तो शनिवार को राजीव गांधी मार्ग से कलक्टरी तक नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में धन्यवाद रैली निकाली गई थी। कलक्टरी पर रैली के पूरा होने जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को प्रधानमंत्री के नाम धन्यवाद ज्ञापन सौंपा गया। मची अफरा-तफरी धन्यवाद रैली के दौरान युवक की ओर से आत्मदाह करने की कोशिश को देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री उपमन्यु सिंह ने बताया कि युवक की ओर से आत्मदाह का प्रयास उस समय किया गया था, जब एक प्रतिनिधि मण्डल जिला कलक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञाप...

टाटा कंपनी को झटका, लौटानी होगी कार की कीमत

चित्र
बीकानेर के जिला उपभोक्ता मंच का फैसला बीकानेर. कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड को एक उपभोक्ता की अनदेखी करना भारी पड़ गया। कंपनी ने जिस उपभोक्ता को करीब तीन साल पहले पौने छह लाख रुपए की कार बेची थी, उसे अब उसकी पूरी कीमत वापस लौटानी होगी। इतना ही नहीं उपभोक्ता को साठ हजार रुपए का हर्जाना भी देना होगा। शनिवार को बीकानेर स्थित उपभोक्ता मंच ने कम्पनी को यह आदेश दिया। प्रकरण के अनुसार लक्ष्मीकांत पुरोहित नाम के उपभोक्ता ने वर्ष 2015 में टाटा मोटर्स द्वारा निर्मित कार टाटा बोल्ट एक्सएमएस करीब पौने छह लाख रुपए में खरीद की थी। कुछ समय बाद ही कार के इंजन में आवाज आने लगी। उपभोक्ता ने इसकी शिकायत स्थानीय अधिकृत विक्रेता से की तो उसने कंपनी के इंजीनियरों से कार की जांच करवाई। इसके बावजूद कार में आई तकनीकी खराबी ठीक नहीं हुई। आखिरकार उपभोक्ता को उपभोक्ता मंच में अपनी फरियाद लगानी पड़ी। कम्पनी ने दिया यह तर्क उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष ओपी सींवर के अनुसार प्रकरण की सुनवाई के दौरान कंपनी ने तर्क दिया कि कार दो बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। वहीं इसकी गारंटी अवधि भी समाप्त हो चुकी है...

20 रुपए की किताब पर कैसे लगा एक लाख रुपए का जुर्माना, पढ़ें पूरी खबर

चित्र
बीकानेर के जिला उपभोक्ता मंच ने सुनाया फैसला  बीकानेर. बीस रुपए कि किताब पर एक लाख रुपए से अधिक का जुर्माने की बात सुनकर भले ही आपके कान खड़े हो जाए, लेकिन लेकिन यह हकीकत है। राजस्थान के बीकानेर जिले की जिला उपभोक्ता मंच ने किताब प्रकाशक को यह जुर्माना राशि चुकाने के आदेश दिए हैं। प्रकरण के अनुसार करीब एक साल पहले अधिवक्ता इन्दू सोलंकी ने वकालात की तैयारी के लिए जोधपुर की एक प्रकाशक एजेन्सी से प्रकाशित किताब सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के संस्करण वर्ष 2018 कि खरीद की थी। अधिवक्ता ने जब किताब को देखा तो उसमें पुरानी जानकारियां थी। जबकि किताब के कवर पर नए वर्ष का कवर लगा रखा था।  किताब में नहीं मिली जानकारी  अधिवक्ता इन्दू सोलंकी ने न्यायालय में सुनवाई के दौरान बताया कि किताब में केन्द्रीय व राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2014 से वर्ष 2018 तक किए गए संशोधन का कोई जिक्र तक नहीं था। उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष ओपी सीवर तथा सदस्य पुखराज जोशी व मधुलिका आचार्य ने प्रकाशक की सेवाओं में कमी मानते हुए एक लाख, पन्द्रह हजार रुपए जुर्माना अदा करने के आदेश प्रकाशक को दिए। कुल जुर्माना राशि...

चार साल की बच्ची के साथ गलत काम करने को 12 दिन में मिली सजा, पढ़ें पूरी खबर

चित्र
पोक्सो कोर्ट चूरू ने सुनाया फैसला  जयपुर. चार साल की बच्ची के साथ गलत काम करने वाले आरोपी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई कर राजस्थान की चूरू जिला पुलिस ने नायाब उदाहरण पेश किया है। यहां के भानीपुरा थाना इलाके में 4 साल की बच्ची के साथ गलत काम करने वाले आरोपी को पुलिस ने मात्र 12 दिन में न्यायालय से आजीवन कारावास की सजा से दंडित करवाया है। प्रकरण को केस ऑफिसर स्कीम में लेते हुए पुलिस ने तुरंत अनुसंधान किया था।     चूरू जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने कहा कि 12 दिन पूर्व 4 साल की बच्ची के साथ 21 वर्षीय आरोपी दयाराम पुत्र श्योदानाराम मेघवाल की ओर से गलत काम करने के आरोप में मामला भानीपुरा थाने में दर्ज हुआ था। थानाधिकारी मलकीयत सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मात्र सात दिन मे अनुसंधान पूरा कर आरोपी के खिलाफ अतिरिक्त जिला एवं सेंशन न्यायाधीश, पोक्सो कोर्ट चूरू में चालान पेश किया गया।        चूरू जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार प्रकरण को केस ऑफिसर स्कीम के तहत लेते हुए रोजाना सुनवाई के लिए न्यायालय मे निवेदन किया गया। तीन दिन में 15 गवाहों को न...

महंगी हो सकती है चाय की चुस्की, पढ़ें पूरी खबर

चित्र
पूर्वोत्तर में विरोध के चलते असम में नहीं लगी चाय की बोली  जयपुर. पूर्वोत्तर राज्य में नागरिकता संशोधित बिल के विरोध का आंदोलन लंबा खींचा तो चाय के शौकीन लोगों की जेब कट सकती है। असल में पिछले एक सप्ताह से पूर्वोत्तर में चल रहे उग्र आंदोलन के चलते असम में चाय के नीलामी केन्द्र में चाय की बोली नहीं लगी है। पूरे भारत में चाय की कुल खपत की पचास फीसदी चाय यहीं से आपूर्ति होती है। चाय के थोक कारोबारियों की मानें तो नागरिकता बिल के विरोध का आन्दोलन अगर लंबा चलता है तो इसका असर चाय की खरीद-फरोख्त पर पड़ेगा। ऐसे में चाय की कीमत बढ़ सकती है। असम में चाय के ब्रोकर कमल शर्मा ने बताया कि प्रेत्येक मंगलवार और बुधवार को असम में चाय की नीलामी होती है, लेकिन पिछले मंगलवार और बुधवार को भी बोली नहीं लगी। ट्रांसपोर्ट कारोबार प्रभाावित  असम में आन्दोलन के चलते राजस्थान का ट्रांसपोर्ट कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। ट्रांसपोर्ट कारोबारी मुकेश शर्मा बताते हैं कि राजस्थान के बीकानेर जिले से भुजिया-पापड़ और रसगुल्ले असम के विभिन्न राज्यो में जाते हैं, लेकिन जब से असम में नागरिकता बिल के विरोध म...

249 रुपए की चप्पल पर कैसे मिला पांच हजार रुपए का हर्जाना, पढ़ें पूरी खबर

चित्र
जिला उपभोक्ता मंच ने सुनाया फैसला  बीकानेर. नामी-गिरामी फुटवेयर कम्पनी को  249 रुपए की चप्पल के बदले पांच हजार रुपए हर्जाने के चुकाने पड़े। यह सुनकर भले ही आपके कान खड़े हो गए होंगे, लेकिन यह हकीकत है। बीकानेर में जिला उपभोक्ता मंच ने शनिवार को यह फैसला फुटवेयर कम्पनी को सुनाया। हुआ यूं कि 14 जुलाई 2019 को बीकानेर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक नामी-गिरामी फुटवेयर कम्पनी से प्रेमरतन जोशी ने 249 रुपए की एक चप्पल की जोड़ी खरीदी थी। प्रेमरतन ने चप्पल खरीदने के बाद जब उसे गौर से देखा तो उसमें कई प्रकार की निर्माण कमियां दिखाई दी। इसकी उन्होंने फुटवेयर कम्पनी के स्थानीय मैनेजर से शिकायत की तो उन्होंने यह कहते हुए चप्पल बदलने से इंकार कर दिया कि अब इसका बिल कट चुका है। उपभोक्ता मंच में लगाया परिवाद  परिवादी प्रेमरतन जोशी ने बताया कि उन्होंने चप्पल नहीं बदले जाने पर जिला उपभोक्ता मंच में शिकायत की। प्रकरण की सुनवाई करीब पांच माह चली। इसके बाद न्यायालय ने फुटवेयर कम्पनी के मैनेजर को पांच हजार रुपए का हर्जाना और चप्पल की कीमत का नौ फीसदी ब्याज चुकाने के आदेश दिए। जिला उपभोक्त...

पन्द्रह साल बाद विवाहिता ने तोड़ी चुप्पी, पांच के खिलाफ मामला दर्ज

चित्र
बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र का मामला  बीकानेर. पन्द्रह साल से आरोपियों के जुल्म का शिकार एक महिला ने शनिवार को आखिरकार चुप्पी तोड़ी और नयाशहर पुलिस थाने में पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता का आरोप है कि उसने पांच आरोपियों में से एक आरोपी को कुछ रुपए उधार दिए थे, लेकिन आरोपी मूलचंद ने उधारी चुकाने की बजाय उसके साथ जबरदस्ती करनी शुरू कर दी। शक्रवार को जब वह उधारी के रुपए लेने उसके घर गई तो आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। नयाशहर थानाधिकारी के अनुसार विवाहिता ने मूलचंद, नरेश, ज्योति, प्रीति तथा रामेश्वरी के खिलाफ मारपीट करने तथा आरोपी मूलचंद के खिलाफ जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है। प्रकरण की लिखित रिपोर्ट के बाद पांचों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेडिकल करवाएंगे  नयाशहर थानाधिकारी ने बताया कि पीडि़त विवाहिता का मेडिकल करवाने के बाद न्यायालय में बयान करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

चोरों ने भगवान के घर को भी नहीं बख्शा

चित्र
बीकानेर के लक्ष्मीनाथ मंदिर में टूटे ताले  बीकानेर. शहर के प्राचीन लक्ष्मीनाथ मंदिर में चोरों ने दानपात्र के ताले तोड़कर रुपए चुरा लिए। घटना बुधवार रात की बताई जाती है, लेकिन इसकी जानकारी मंदिर के पुजारी को गुरुवार सुबह लगी। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने रोष जताते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। लक्ष्मीनाथ मंदिर में चोरी की यह पहली घटना नहीं है, इससे पूर्व भी यहां चोरी की घटना हो चुकी है। मंदिर समिति से जुड़े सीताराम कच्छावा ने बताया कि एतिहासिक मंदिर में चोरी की घटना से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की भावना को ठेस पहुंची है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि चोरों की तलाश के लिए मंदिर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। वहीं क्षेत्र के संदिग्ध लोगों से भी चोरी की घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। नहीं थम रही चोरियां  बीकानेर शहर में पुलिस की लच्चर व्यवस्था के चलते चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। बुधवार को ही नोखा में एक मोबाइल दुकान के दो आरोपियों ने ताले तोड़कर वहां से महंगे मोबाइल और चार्जर चुरा लिए थे। आरो...

पत्नी के इशारे पर हुई थी फैजल ही हत्या, सामने आया सच

चित्र
बिहार के रेलवे स्टेशन पर आरोपी ने मारी थी गोली  सीवान. बिहार के सीवान रेलवे स्टेशन पर 8 दिसम्बर को अपने पति के शव के साथ बिलखने वाली महिला के वायरल वीडियो का सच सामने आ गया है। मृतक फैजल की पत्नी के इशारे पर ही उसकी हत्या हुई थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी के प्रेमी की गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा किया। बता दें कि फैजल नामक शख्स की अज्ञात आरोपी ने 8 दिसम्बर को बिहार के सीवाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। शव के साथ जोर-जोर से बिलखती महिला का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। पत्नी के इशारे पर की थी हत्या  रेलवे के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने वारदात के बाद खुलासा किया कि मृतक फैजल की पत्नी अंजुम के इशारे पर ही उसके प्रेमी अजहर उर्फ अज्जू दुलारे ने की थी। अजहर को पुलिस ने नवलपुर से गिरफ्तार कर लिया है। रेलवे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को वायरल वीडियो से कई अहम सबूत मिले थे, जिसकी बदौलत ही आरोपी तक पुलिस पहुंच पाई। हालांकि वायरल वीडियो में मृतक फैजल के पास उसकी पत्नी अंजुम चीख-चीख कर लोगों की मदद मांग रही थी, लेकिन उस चीख प...

महंगे मोबाइल और चार्जर चुरा ले गए चोर

चित्र
बीकानेर जिले के नोखा तहसील की घटना  बीकानेर. चोरों ने अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए मंगलवार रात को नोखा की एक मोबाइल दुकान को अपना निशाना बनाया अज्ञात चोरों ने यहां दुकान में रखे महंगे मोबाइल और चार्जर सहित अन्य महंगे सामान चुरा लिए। दुकानदार ने बुधवार सुबह जब दुकान खोली तो उसे चोरी के बारे में पता लगा। चोरी की यह घटना दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद बुधवार को नोखा पुलिस ने जांच शुरू कर दी। चोरी की इस वारदात के वीडियो देखें तो इसमें दो युवक दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल और अन्य सामान चुराते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस के अनुसार उन्होंने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करनी शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है। नहीं थम रही घटनाएं  बीकानेर और उसके आस-पास चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कुछ दिन पहले ही यहां एक ज्वेलर्स की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया था। यहां मुक्ता प्रसाद, मुरलीधर और शहर के अन्य हिस्सों में पिछले कुछ माह से चोरी की घटनाएं बढऩे से पुलिस भी हैरान है। कई मामलों में पुलिस ने संदिग्ध लोगों को हिरासत में...

दस साल की बच्ची से गलत काम करने वाले को यह मिली सजा, पढ़ें पूरी खबर

चित्र
बीकानेर की न्यायालय में सुनाया फैसला  दस साल की बच्ची के साथ करीब तीन साल पूर्व गलत काम करने वाले आरोपी को आखिरकार सजा मिल ही गई। मंगलवार को बीकानेर स्थित पोक्सो न्यायालय ने आरोपी को दस साल की सजा सुनाई है। सजा के  साथ-साथ आरोपी को बीस हजार रुपए का अर्थदण्ड भी देना होगा। विशिष्ट लोक अभियोजक सुभाष सहू ने कहा कि लूणकरनसर थाने में करीब तीन साल पहले सुरनाणा निवासी विजय उर्फ ब्रजलाल जाट के खिलाफ दस साल की बच्ची के साथ गलत काम करने का आरोप लगाते हुए एक परिवादी ने थाने में रिपोर्ट लिखवाई थी। पुलिस अनुसंधान में आरोपी के खिलाफ दोष सिद्ध होने के बाद उसके खिलाफ चालान पेश किया गया। अभी न्याय का इंतजार बीकानेर शहर की विभिन्न न्यायालय में करीब 350 बेटियों को अभी भी न्याय का इंतजार है। दर्ज परिवाद में छोटी बच्चियों, युवतियों व महिलाओं के साथ गलत काम करने वालों के खिलाफ प्रकरण विचाराधीन है। हालांकि कई ऐसे न्यायालय भी है जिनमें शीघ्र सुनवाई की व्यवस्था होती है।

अपने बच्चों को पानी के कुंड में धकेलने वाली मां को पांच साल बाद मिली सजा

चित्र
पांच साल पहले हुई थी घटना, न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा   बीकानेर.  पांच साल पहले अपने तीन बच्चों को पानी के कुंड में धकेलकर मौत के घाट उतारने वाली एक मां को पांच साल बाद अपने कर्मों का फल मिल गया है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में करीब पांच साल पहले हुई इस घटना की रिपोर्ट महिला के पति ने थाने में दर्ज करवाई थी। इसके बाद यह प्रकरण सेशन न्यायालय संख्या दो में चला। यहां न्यायाधीश विक्रम सिंह भाटी ने मंगलवार को यह फैसला सुनाया। आरोपी महिला को दस हजार रुपए का अर्थदंड भी चुकाना होगा। अपर लोक अभियोजक संदीप स्वामी के अनुसार डूंगरनाथ ने सैरूणा पुलिस थाने में वर्ष 2014 में अपनी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दी कि उसकी पत्नी लिछमा ने अपने तीन बच्चों सरिता (10) गोपाल (8) तथा अन्नू (5) को पानी के कुंड में धकेल कर मौत के घाट उतार दिया था। बारह वर्ष पहले हुई थी शादी  डूंगरनाथ ने पुलिस को बताया कि आरोपी महिला के साथ उसकी शादी करीब बारह साल पहले हुई थी। शादी के बाद से उसकी कहासुनी होने लगी। इसके बाद उसकी पत्नी अपने मायके पूनरासर चली गई थी। जहां वर्ष २०१४ में उसने अपने तीन बच्चो...

पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार विक्रेता, पिस्तौल व कारतूस भी बरामद

चित्र
कोटगेट पुलिस की कार्रवाई  बीकानेर. कोटगेट थाना पुलिस सोमवार को हथियारों की आपूर्ति करने वाले एक आरोपी को दबोच लिया। दो दिन पूर्व पकड़े गए एक आरोपी की निशानदेही पर कोटगेट थाना पुलिस ने सोमवार को पंचमुखा हनुमान मंदिर क्षेत्र में रहने वाले धनराज माली पुत्र सत्यनारायण को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पिछले दिनों सुनील गहलोत नामक आरोपी को हथियार बेचा था। सुनील की गिरफ्तारी के बाद आरोपी धनराज की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी थी। पिस्तौल व कारतूस बरामद  कोटगेट थाने के सीआई धरम पूनिया ने बताया कि सोमवार को गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पूनिया के अनुसार गिरफ्तार आरोपी को रिमांड पर लिया गया है। इस अवधि के दौरान आरोपी से हथियारों की बिक्री और खरीद संबंधी जानकारी जुटाई जाएगी। 

पकड़ा गया कर चोरी का माल, लगाया दस लाख का जुर्माना

चित्र
राज्यकर विभाग की कार्रवाई  बीकानेर. राज्यकर विभाग ने कर चोरी के माल पर दस लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। राज्यकर विभाग की टीम ने पिछले दिनों दिल्ली और लुधियाना से आ रहे तीन ट्रकों को जब्त किया था। विभाग के संयुक्त आयुक्त ने बताया कि पिछले कुछ माह से कर चोरी का माल परिवहन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली से किराने के सामान से भरे दो ट्रकों और लुधियाना से आ रहे गर्म कपड़ों से भरे एक ट्रक में भरा सारा माल कर चोरी का पाया गया। संबंधित चालक और मालिकों के पास सामान के कोई बिल नहीं थे, ऐसे में तीनों ट्रकों को जब्त कर संबंधित से करीब दस लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। लगातार चलेगी कार्रवाई  राज्यकर विभाग के संयुक्त आयुक्त की मानें तो कर चोरी के सामान का परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है। टीम में शामिल अधिकारियों की आठ-आठ घंटे ड्यूटी लगाई गई है। ऐसे में 24 घंटे दिल्ली और अन्य राज्यों से आने वाले सामान पर नजर रखी जा रही है। 

प्रेमी के साथ मिल पति की हत्या, मृतक के भाई ने किया खुलासा

चित्र
बीकानेर के पांचू थाना क्षेत्र की घटना नाजायज संबंध के चलते एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतारने का मामला यहां पांचू थाने में दर्ज हुआ है। मामले का खुलासा मृतक के भाई ने करते हुए थाने में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है। पांचू थाना पुलिस के अनुसार मृतक फूसाराम के भाई माणकराम पुत्र केशरराम जाट ने आरोप लगाया कि उसके भाई की पत्नी ने अपने प्रेमी बृजलाल के साथ मिलकर उसके भाई की हत्या की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 21 दिन पुराना है मामला  पांचू थाना पुलिस ने बताया कि मामला 21 दिन पुराना है। परिजनों ने रिपोर्ट दी कि शोक के चलते उन्हें रिपोर्ट लिखवाने में देरी हुई है। हत्या का मामला दर्ज होने के बाद पांचू थाना पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों से इस संबंध में पूछताछ करनी शुरू कर दी है। परिवादी ने रिपोर्ट में लिखा कि अवैध संबंधों के चलते ही उसके भाई को मौत के घाट उतारा गया था। जबकि मृतक की पत्नी ने उसके भाई की मौत को सामान्य करार दिया। 

बेटी की शादी के लिए की थी उधारी, चोर ले गए रुपए

चित्र
बीकानेर के सदर और गंगाशहर थाना क्षेत्र की घटना  बीकानेर. बीकानेर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। शहर के दो अलग-अलग ठिकानों पर हुई चोरी की घटनाएं रविवार को सदर और गंगाशहर थाने में दर्ज हुई है। गंगाशहर निवासी परिवादी ने रिपोर्ट दी कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए पांच लाख रुपए की उधारी की थी। चोरों ने उसके  घर से पांच लाख रुपए और गहने चुरा लिए। गणेशाराम ने चोरी के संदेश में पुलिस को दो नामजद आरोपियों के नाम भी बताए हैं। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। उधर सदर थाना क्षेत्र के सादुल कॉलोनी में रहने वाले भीमसैन सुखेजा ने बताया कि वह अपने परिवार सहित घर में सो  रहा था, शनिवार रात को कोई अज्ञात चोर उसके घर से करीब पांच लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के गहने चुरा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गश्त बढ़ाने की मांग  शहर में चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं पर रोष जताते हुए विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने जिला पुलिस अधीक्षक से पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। मोहता चौक व्यापार मण्डल के अध्यक्ष ने बताया कि सर्दी में पुलिस गश्त कमजोर रहन...

कॉलेज मेंं पढऩे वाला युवक कैसे पहुंचा हवालात में, पढें़ पूरी खबर

चित्र
कोटगेट थाना पुलिस की कार्रवाई  बीकानेर. कोटगेट थाना पुलिस ने एक २२ वर्षीय युवक को अवैध हथियार के  साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी कॉलेज छात्र है, लेकिन इसकी करतूत देख पुलिस भी हैरान हो गई। कोटगेट थाना पुलिस के सीआई धरम पूनिया ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इन दिनों अवैध हथियार रखने वालों की धरपकड़ की जा रही है। उन्होंंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुनील गहलोत से की गई पूछताछ में सामने आया कि उसने यह अवैध हथियार धनराज माली नामक व्यक्ति से खरीदी थी। पुलिस अब अवैध हथियार बेचने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई है। सीआई धरम पूनिया ने युवक के पास अवैध हथियार होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी को लक्ष्मीनाथ मंदिर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। इस टीम का रहा सहयोग  सीआई धरम पूनिया ने बताया कि अनुसंधान अधिकारी उप निरीक्षक सविता डाल के अलावा उप निरीक्षक कन्हैया लाल, कांस्टेबल चन्द्र प्रकाश तथा ओम प्रकाश की टीम का सहयोग रहा। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेजा जाएगा। फिलहाल उसे थाने के हवालात में डाला गया है।

तीन बच्चों की मां को भगा ले गए छह आरोपी, पढ़ें क्या था मामला

चित्र
बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र का मामला  बीकानेर. गंगाशहर थाना क्षेत्र कि एक विवाहिता ने थाने पहुंच कर छह आरोपियों के खिलाफ  उसे भगा ले जाने और उसके साथ गलत काम करने का आरोप लगाया है। पीडि़त विवाहिता ने रिपोर्ट के बाद गंगाशहर थाना पुलिस ने गुरुवार को सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडि़ता ने बताया कि ७ नवम्बर को वह सुजानदेसर स्थित मंदिर के दर्शन करने के बाद अपने पिता के घर जाने के लिए ऑटो किराए किया था। ऑटो चालक ने कुछ दूर बाद उसे एक कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिसके बाद वह होश खो बैठी। उसने बताया कि जब उसे होश आया तो वह जैसलमेर के एक होटल में थी। इस संबंध में जब उसने आरोपी से पूछा तो वह उसे धमकाने लगा। बताया जाता है कि पीडि़त विवाहिता के तीन बच्चे भी हैं। जैसलमेर के बाद लुधियाना  पीडि़ता ने बताया कि घटनाक्रम के मुख्य आरोपी रोहित कच्छावा ने उसे जैसलमेर के बाद लुधियाना छोड़ दिया। जहां आरोपी ने उसके साथ कई बार गलत काम किया। पीडि़ता ने रिपोर्ट दी कि मुख्य आरोपी की ओर से उसके साथ किए गलत काम में राजेन्द्र, हेमंत, रेणु, भजनलाल तथा जाकिर ने सहयोग...

तीसरे दिन भी रूठे रहे भगवान, मरीजों की बढ़ी परेशानी

चित्र
संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में लडख़ड़ाई चिकित्सा व्यवस्था  बीकानेर. भगवान का रूप माने जाने वाले चिकित्सक गुरुवार को भी काम पर नहीं लौटे। रेजिडेंट्स चिकित्सकों की हड़ताल के चलते संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था लडख़ड़ाने लगी है। चिकित्सकों की विभिन्न मांगों के पूरा नहीं होने के चलते मंगलवार से पीबीएम अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सक हड़ताल पर चले गए थे। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से जुड़ी पीबीएम और अन्य छोटी अस्पतालों में हड़ताल के चलते मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मरीजों की दुविधा दूर करने के लिए वरिष्ठ चिकित्सकों की ड्यूटी लगा रखी है, इसके बावजूद मरीजों की परेशानी दूर होने का नाम नहीं ले रही है। डेंगू पर भारी हड़ताल  प्रदेश में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या और मौत के आंकड़ों को देखें तो चिकित्सकों की हड़ताल चिकित्सा व्यवस्था पर कई सवालिया निशान लग रहे हैं। डेंगू वार्ड और अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों व उनके परिजनों को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने फिलहाल कोई सख्त कदम नहीं उठाया है। पीबीएम अस्पता...

ज्वेलर्स के यहां राज्यकर विभाग का सर्वे

चित्र
बीकानेर के कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला  बीकानेर. राज्यकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने बुधवार को यहां कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वेलर्स के यहां सर्वे की कार्रवाई शुरू की। पांच अधिकारियों की टीम ने ज्वेलर्स के यहां रात करीब नौ बजे तक खरीद और बिक्री से जुड़े दस्तावेज खंगाले। राज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त सीपी मीणा ने बताया कि लम्बे समय से ज्वेलर्स के कारोबार पर विभाग की नजर थी। उन्होंंने बताया कि ऐसा देखने में आ रहा था कि ज्वेलर्स यहां होने वाली बिक्री और उसकी ओर से जमा करवाया जाने वाले टैक्स में काफी अंतर आ रहा था। जब इस संबंध में अधिकारियों ने जांच की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। व्यापारी को थमाया नोटिस  राज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त सीपी मीणा ने बताया कि संबंधित ज्वेलर्स को नोटिस दिया गया है। नोटिस अवधि में उसे उसकी दुकान पर होने वाली बिक्री और खरीद संबंधी दस्तावेजों का भौतिक  सत्यापन करवाना होगा। मीणा के अनुसार फिलहाल व्यापारी के खिलाफ कोई जुर्माना नहीं लगाया गया है।