संदेश

सितंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ताला तोड़ घर में घुसे चोर, साफ कर गए नकदी और जेवरात

चित्र
नयाशहर थाना क्षेत्र के बंगलानगर का मामला बीकानेर. बीकानेर में चोरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार घट रही चोरी की घटनाओं के चलते क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र के पूनमचंद सुथार के घर चोरों ने 21 सितम्बर को दिन-दहाड़े घुसकर नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर लिए। पीडि़त पूनचंद सुथार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नयाशहर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। पूनमचंद ने बताया कि उसकी पत्नी दो दिन से पीहर गई हुई थी। वह सुबह करीब दस बजे काम के लिए निकल गया था। दोपहर करीब दो से तीन बजे के बीच उसके घर के मुख्य दरवाजे पर लगा ताला तोड़ नकदी व गहनों को चुरा लिया। यह हुआ चोरी पूनमचंद ने बताया कि चोरों ने उसके घर से सोने-चांदी के जेवरात, उसकी पत्नी का मंगलसूत्र और करीब चालीस हजार रुपए नकद चुरा लिए हैं। चोरी की घटना प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने मौके पर जांच कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र के लोगों ने जताया रोष दिनों-दिन बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बाद क्षेत्रवासियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर रोष जताया है। उन्होंंने बताया कि क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाए...

मोबाइल से कैसे विवाहिता का लगा सुराग, पढ़ें पूरी खबर

चित्र
नोखा पुलिस थाना क्षेत्र की घटना बीकानेर. नोखा पुलिस ने एक विवाहिता को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी के चंगुल से मुक्त करवा लिया है। पुलिस ने गुमशुदा महिला का सुराग मोबाइल की लोकेशन से लगाया। विवाहित महिला के पति ने नोखा पुलिस थाने में 17 सितम्बर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने बताया कि महिला के भाई की रिपोर्ट पर विवाहिता को भगा ले जाने वाले आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता के भाई ने बताया कि उसकी बहन 16 सितम्बर को घर से बिना बताए गायब हो गई थी। खोजबीन करने पर पता लगा कि उसकी बहन को 16 सितम्बर को मुकेश नामक व्यक्ति बहला-फु़सलाकर भगा ले गया था। आरोपी ने पीडि़ता के साथ गाड़ी में बलात्कार किया और उसे हरियाणा के पानीपत में छोड़ दिया। मोबाइल लोकेशन से खुला राज महिला के पति की ओर से नोखा पुलिस थाने में 17 सितम्बर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने महिला के मोबाइल की लोकेशन पता करवाई। लोकेशन में महिला के हरियाणा के पानीपत में होने की जानकारी मिली। इसके बाद महिला के परिजन और उसका पति उसे लेने के लिए हरियाणा के पानीपत के...

पति को बेहोश कर पत्नी से किया गलत काम, पढ़ें फिर क्या हुआ

चित्र
बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र की घटना  बीकानेर. एक महिला ने अपने पति के दोस्त पर पति को बेहोश कर उसके साथ गलत काम करने का आरोप लगाते हुए बज्जू थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीडि़त महिला ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी कि रामेश्वर पुत्र हड़मानराम उसकी ढाणी में आया और उसके पति कोई नशीली चीज सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद आरोपी वहां से चला गया। रात को बारह बजे के बाद आरोपी फिर उसकी ढाणी में आया उसके साथ गलत काम करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो उसने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। पीडि़त महिला ने आरोप लगाया कि उसने रात को वापस लौटकर ढाणी में शराब का नशा किया और उसके साथ गलत हरकतें करने लगा। नहीं थम रही घटनाएं  बीकानेर जिले में दुष्कर्म की घटनाएं नहीं थम रही है। यहां के विभिन्न पुलिस थानों में आए दिन दुष्कर्म से जुड़े मामले दर्ज हो रहे हैं। इनमें कुछ मामले तो पुराने भी होते हैं। जिला पुलिस अधीक्षक के अनुसार दुष्कर्म से जुड़े सभी मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है। 

दो हजार का ईनामी बदमाश, कायरों की तरह छिपा बैठा था

चित्र
जोधपुर पुलिस ने बीकानेर से किया गिरफ्तार  जयपुर. पंजाबी गानों पर हथियारों के साथ डांस कर दहशत फैलाने वाली 007 गैंग के दो सदस्यों अशोक पुत्र भजन लाल बिश्नोई निवासी मुकाम और उसके साथी मुकेश पुत्र रामकिशन जाट निवासी बेरासर को जोधपुर पुलिस ने बीकानेर से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी बीकानेर के मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में कायरों की तरह एक मकान में छिपे हुए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से दो लोडेड पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस व एक कार को बरामद किया है। जोधपुर के जिला पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल बारहठ के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में भोजासर के थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित की अहम भूमिका रही। थानाधिकारी राजपुरोहित ने गोपनीय तरीके से बीकानेर में उस जगह दबिश दी, जहां आरोपियों ने शरण ले रखी थी। सोशल मीडिया पर वायरल किया था वीडियो  आरोपियों ने कुछ माह पूर्व हथियारों के साथ पंजाबी गानों की धुन पर डांस कर दहशत फैलाने का काम किया था। इसके बाद से जोधपुर पुलिस आरोपियों को पकडऩे के लिए इनका पीछा कर रही थी। जिला पुलिस अधीक्षक बारहठ के अनुसार हाल ही में 007 गैंग ने विरोधी गैंग का शरा...

कांग्रेस नेता की होने वाली थी हत्या, अब एसओजी करेगी जांच

चित्र
कांग्रेस नेता की होने वाली थी हत्या, अब एसओजी करेगी जांच  हरियाणा में पकड़े गए थे हत्या की साजिश रचने वाले आरोपी  जयपुर कांग्रेस सरकार के पूर्व प्रतिपक्ष नेता एवं नोखा विधानसभा के पूर्व विधायक रामेश्वर लाल डूडी की हत्या की साजिश से जुड़े प्रकरण की जांच रविवार को एसओजी को सौंप दी है। राजस्थान पुलिस के महानिदेशक पुलिस भूपेन्द्र सिंह ने अतिरिक्त महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी को पूरे प्रकरण का खुलासा करने के लिए पत्र लिखा है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के लोकप्रिय नेता रामेश्वर लाल डूडी की हत्या की साजिश रचने वाले आरोपी श्याम सुन्दर तथा देवेन्द्र उर्फ देव को रामेश्वर डूडी की हत्या करने से पहले हरियाणा के सिरसा में वहां की पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया था। दो आरोपियों में से एक श्याम सुन्दर बीकानेर जिले के सेरूणा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि वे पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी को जान से मारना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर रखी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से हथियार और कारतूस भी बरामद किए थे। पूरे राजस्थान मे...

New MV Act : दो लाख 50 हजार का चालान देख चालक के उड़े होश

चित्र
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में ओवरलोड ट्रक के खिलाफ हुई कार्रवाई  जयपुर देशभर में नए मोटर व्हीकल एक्ट की चर्चाएं जोरों पर है। कभी 15 हजार की स्कूटी पर 23 हजार रुपए जुर्माना तो कभी ओवरलोड ट्रक पर एक लाख, 47 हजार 700 रुपए का जुर्माना। इन चर्चाओं के बीच दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में अब तक का सबसे भारी-भरकम चालान कटा है। हरियाणा नम्बर के एक ओवरलोड ट्रक के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई कर चालान के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ट्रक चालक पर दो लाख, 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि नए मोटर व्हीकल एक्ट प्रभावी होने के  बाद अब तक का सबसे बड़ा चालान दिल्ली में कटा है। पुलिस के अनुसार हरियाणा के ट्रक चालक राम किशन के पास जांच के दौरान रजिस्ट्रेशन नम्बर, लाइसेंस, फिटनेस, बीमा से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं थे। इतना ही नहीं उसने सीट बेल्ट तक नहीं लगा रखा था। इससे पूर्व राजस्थान के बीकानेर जिले में रहने वाले एक ट्रक चालक पर एक लाख 47 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया था। इंजीनियर की हुई मौत  मोटर व्हीकल एक्ट की चर्चाओं के बीच नोएडा से चौंकाने वाले समाचा...

पंजाब की महिला के साथ राजस्थान में बलात्कार

चित्र
चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज करवाया थाने में मामला  बीकानेर पंजाब के मोगा जिले में रहने वाली एक महिला के साथ राजस्थान के बीकानेर जिले में सामूहिक बलात्कार होने का मामला सामने आया है। पीडि़त महिला ने बीकानेर के व्यास कॉलोनी थाने में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बहन के घर जाने के लिए ऑटो किराए पर लिया था। लेकिन ऑटो चालक ने गलत जगह छोड़ दिया। इसके बाद जब उसने पास खड़े एक व्यक्ति से अपनी बहन के रहने वाले स्थान के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह भी उसी रास्ते जा रहा है, जिस रास्ते आपकी बहन का घर है। पीडि़ता ने बताया कि उसने उस अनजान व्यक्ति पर भरोसा करते हुए उसकी गाड़ी में बैठ गई। लेकिन गाड़ी में पहले से तीन जने बैठे हुए थे। आरोपियों ने उसे अपनी बहन के घर छोडऩे के स्थान पर वे उसे सूनसान क्षेत्र में ले गए, जहां उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने गाड़ी के चालक प्रमोद कुमार, रामचन्द्र, राकेश तथा रामनिवास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया ...

आठ ट्रकों में भरा था कर चोरी का माल, ग्यारह लाख जुर्माना वसूला

चित्र
राज्य कर विभाग की कार्रवाई, नहीं थे पूरे दस्तावेज  बीकानेर राज्य कर विभाग ने रोड चैकिंग के दौरान आठ ट्रकों को जब्त किया है, जिनमें कर चोरी का माल भरा हुआ था। बीकानेर व झुुंझुनूं में हुई इस कार्रवाई के बाद सभी ट्रक मालिकों को नोटिस थमाकर करीब ग्यारह लाख रुपए जुर्माने की वसूली की गई है। विभाग के संयुक्त आयुक्त सीपी मीणा के अनुसार राजस्थान में बाहरी राज्यों से कर चोरी का माल आता है। हालांकि जीएसटी लागू होने के बाद कर चोरी के प्रकरण पिछले वर्षों की तुलना में कम हुए हैं, लेकिन पूरी तरह से इन पर अंकुश नहीं लग पाया है। मीणा के अनुसार झुंझुनूं में पान मसाले से भरे ट्रक को जांच के लिए रोका था, लेकिन ट्रक चालक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिले। ऐसे में राज्य कर अधिकारियों ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। इधर बीकानेर में मारबल, तिरपाल और अन्य सामान से भरे छह ट्रक को राज्य कर विभाग की टीम ने अपने कब्जे में लिया है। सभी ट्रक चालकों के पास ट्रकों में भरे माल से संबंधित कोई दस्तावेज ही नहीं थे। जारी रहेगी कार्रवाई  राज्य कर विभाग के अधिकारियों की मानें तो कर चोरी के खिलाफ विभागीय कार्...

दिल्ली में कटा सबसे महंगा चालान, राशि देखकर रह जाएंगे हैरान

चित्र
राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला है ट्रक चालक  बीकानेर नए मोटर व्हीकल एक्ट के चालान अब नए-नए कीर्तिमान स्थापित करने लगे हैं। दिल्ली में अभी दो दिन पहले सबसे महंगा चालान कटा है, जिसे देखकर ट्रक चालक के पांवों तले जमीन खिसक गई। यातायात पुलिस की ओर से जब्त किए गए इस ट्रक पर न्यायालय ने एक लाख, इक्तालीस हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बताया जाता है कि ट्रक मालिक ने जुर्माने की राशि को जमा भी करवा दिया है। जानकारी के अनुसार ट्रक चालक राजस्थान के बीकानेर जिले का रहने वाला है। ट्रक के रजिस्ट्रेशन नम्बरों के आधार पर ट्रक मालिक का नाम हड़मान राम बताया जाता है। ओवरलोड था ट्रक  जिस ट्रक का दिल्ली में चालान कटा है, उसके सभी दस्तावेज पूरे थे। लेकिन उसने ट्रक की निर्धारित क्षमता से कई गुणा अधिक माल भर रखा था। ओवरलोड का अब तक का सबसे बड़ी राशि का चालान कटने के बाद इस चालान की फोटो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई हुए दो दिन बीत गए हैं। ट्रक चालक का चालान दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में जमा हुआ। ट्रक चालकों माल भरने से किया इंकार  बताया...

गुस्साए ग्राहक ने वेटर को मारी गोली, देखें एक्सरे रिपोर्ट

चित्र
बीकानेर के मुक्ता प्रसाद की घटना बीकानेर बीकानेर के मुक्ता प्रसाद की एक होटल में गुस्साए ग्राहक ने होटल के एक वेटर को देशी बंदूक से गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। घायल वेटर को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भर्ती करवाया गया है। जहां चिकित्सक ऑपरेशन कर गोली को बाहर निकालेंगे। त्रिपुरा के घूमाखारा दक्षिण धालाई निवासी २२ वर्षीय वेटर समीर ने पुलिस को बताया कि वह मुक्ता प्रसाद स्थित होटल रजवाड़ा में काम करता है। उसके यहां मंगलवार शाम को करीब साढ़े चार बजे तीन युवक खाना खाने के लिए आए। लेकिन उस समय खाना तैयार नहीं था। ग्राहक को करीब दो घंटे बाद आने का कहा तो उनमें से एक ग्राहक ने उस पर पिस्तौल तान दी। वह भागता इससे पहले उन्होंने उसकी पीठ में पिस्तौल से वार कर दिया। नयाशहर थाने में दर्ज हुआ मामला  होटल के वेटर को गोली मारने का मामला यहां नयाशहर थाने में दर्ज हुआ है। घायल समीर की रिपोर्ट पर पुलिस ने विनोद जाट और दो अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों पकड़ लिया है, वहीं तीसरे की तलाश जारी है। नहीं थम रहे अपराध...

रॉबर्ट वाड्रा प्रकरण में चर्चित हुआ तहसीलदार एपीओ

चित्र
राजस्थान सरकार ने जारी किए आदेश  जयपुर कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े जमीन प्रकरण में सुर्खियां बटोरने वाले तहसीलदार गजेन्द्र सिंह नैण को राजस्थान सरकार ने एपीओ (पदस्थापन की प्रतीक्षा) कर दिया है। हाल ही जारी हुई स्थानांतरण सूची में उन्हें जैसलमेर के रामगढ़ से बीकानेर जिले की छतरगढ़ तहसील में तहसीलदार  पद पर लगाने के आदेश हुए थे। सूत्रों की मानें तो नैण ने 11 सितम्बर को ही छतरगढ़ तहसील में तहसीलदार का पद संभाला था, उसी दिन उनके एपीओ किए जाने के आदेश जारी हुए। उन्हें एपीओ करने के पीछे उनके  रामगढ़ से बिना कार्यमुक्त हुए छतरगढ़ तहसील में कार्यभार संभालना मुख्य कारण माना जाता है। आवंटियों पर करवाई थी एफआईआर  तहसीलदार गजेन्द्र सिंह नैण ने श्रीकोलायत तहसील में रहते हुए सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा प्रकरण में जमीन खरीदने वाले आवंटियों के खिलाफ वर्ष 2014 में जिले के दो थानों में एफआईआर दर्ज करवाई थी। एफआईआर करवाने के बाद तहसीलदार गजेन्द्र सिंह नैण सुर्खियों में आ गए थे। जिस समय रॉबर्ट वाड्रा की कम्पनी व उसके सहयोगी...

डॉक्टर के पीछे क्यों भागे हथियारबंद आरोपी

सदर थाने में मामला दर्ज, आरोपियों की नहीं हुई पहचान  बीकानेर बीकानेर में एक डॉक्टर के पीछे हथियारबंद कुछ आरोपियों के भागने का मामला सामने आया है। संबंध में डॉक्टर अनीस मालावत ने सदर थाना पुलिस को रिपोर्ट दी कि रविवार देर रात जब वह अपनी अस्पताल से मरीज को देखकर अपने घर लौट रहा था, तभी दुर्गादास सर्किल के पास एक कार और मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोगों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। वह कुछ समझ पाता इससे पहले आरोपियों ने एकराय होकर उस पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। डॉक्टर ने बताया कि उसने अपने बचाव में अपनी कार को भगाते हुए गंगानगर सर्किल के पास पुलिस ड्यूटी कर रहे जवानों के पास अपनी कार को रोक दिया। इसके बाद जब उसने पीछे मुड़कर देखा तो उसे आरोपी दिखाई नहीं दिए। पुलिस को सुनाई आपबीती  डॉक्टर अनीस मालावत ने बताया कि उसने ड्यूटी कर रहे पुलिस जवानों को अपनी आपबीती बताई। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास भी किए, लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आए। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर अनीस मालावत बीकानेर के प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर तनवीर मालावत के पुत्र है। डॉक्टर अनीस मालावत अभ...

चन्द्रयान-2 की अधूरी कामयाबी के बाद भी भारतीय वैज्ञानिकों का विदेशों में बजा डंका

चित्र
इसरो अध्यक्ष ने कहा अभी भी जिंदा है उम्मीद, दोबारा संपर्क बनाने के प्रयास जारी  नई दिल्ली चन्द्रयान-2 की अधूरी कामयाबी के बावजूद भारत के वैज्ञानिकों का देश में ही नहीं विदेशो में डंका बज रहा है। अमरीका, फ्रांस तथा ब्रिटेन सहित अन्य देशों के अखबारों में भारतीय वैज्ञानिकों की चन्द्रयान-2 से जुड़ी कोशिश की तारीफ की जा रही है। उधर इसरो अध्यक्ष के शिवन का बयान आया है कि लैंडर विक्रम से दोबारा संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि चन्द्रयान-2 करीब 95 फीसदी सफल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि चन्द्रयान-2 का ऑर्बिटर साढ़े सात साल तक काम कर सकता है। ऐसे में अभी भारत के वैज्ञानिकों की उम्मीद टूटी नहीं है। मिशन के कामयाब होने के संकेत कभी भी मिल सकते हैं। 95 फीसदी सफलता हासिल  चन्द्रयान-2 ने अपने 95 फीसदी उद्देश्य पूरे कर लिए हैं। यह कहना था इसरो के पूर्व अध्यक्ष जी माधवन नायर का। उन्होंने कहा कि लैंडर के चांद पर नहीं उतरने के बावजूद चन्द्रयान-2 ने अपने ९५ फीसदी कार्य पूरे किए थे। हम आपको बता दें कि शुक्रवार देर रात चांद से महज 2.1 किलोमीटर दूरी पर आकर चन्द्रय...

राजस्थान: बजरी माफियाओं की गुंडागर्दी कैमरे में कैद

चित्र
टोल नाकों से भगा रहे ट्रक, मूक-दर्शक बनी पुलिस बीकानेर राजस्थान के बीकानेर में बजरी माफियाओं की गुंडागर्दी चरम पर है। वे टोल नाकों से अपने वाहनों को गुंडागर्दी कर भगा ले जा रहे हैं। बजरी माफियाओं की गुंडागर्दी टोल नाकों पर लगे कैमरों में कैद हो चुकी है। टोल प्रबंधकों की ओर से इसकी पुलिस से की गई शिकायत का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। उल्टे टोल नाकों के प्रबंधकों पर ट्रक चालक पुलिस में मामले दर्ज करवा रहे हैं। जानकारी के अनुसार बीकानेर के सूरतगढ़ रोड स्थित टोल नाकों पर पिछले दिनों चार हजार से अधिक ओवरलोड ट्रकों को ट्रक चालक गुंडागर्दी कर भगा ले गए। टोल प्रबंधकों ने इसकी शिकायत संबंधित जामसर थाना पुलिस से की है, लेकिन उन्होंने अभी तक इस संबंध में ट्रक चालकों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है। श्रीकोलायत में होगा है खनन राजस्थान के बीकानेर जिले में श्रीकोलायत में बजरी सहित अन्य खनिज का खनन होता है। यहां सर्वाधिक बजरी का खनन होता है। बजरी मकान और भवन निर्माण के काम आती है। आरोप है कि खनन माफियाओं की मिलीभगत के चलते यह धंधा अब फल-फूल रहा है। अधिकारियों ने मूंदी आंखें ...

15 हजार रुपए की स्कूटी पर 23 हजार रुपए जुर्माना

चित्र
दिल्ली के गुरुग्राम निवासी एक चालक को भारी पड़ी नए नियमों की अनदेखी  दिल्ली  15 हजार रुपए की स्कूटी पर 23 हजार रुपए जुर्माने की बात अगर आपके कान को सुनाई दे तो आप भी चौंक जाएंगे। कुछ ऐसा ही वाकया दिल्ली के दुपहिया वाहन चालक के साथ घटित हुआ, जब वहां की यातायात पुलिस ने उसके दुपहिया वाहन पर 23 हजार रुपए जुर्माना लगा दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने उसके वाहन को सीज भी कर लिया। दुपहिया वाहन चालक दिनेश मदान की मानें तो वर्तमान परिस्थितियों में उसके वाहन की कीमत महज 15 हजार रुपए ही है। जबकि गुरुग्राम यातायात पुलिस ने उसके वाहन पर 23 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए उसे चालान थमा दिया है। क्या बताई कमियां  गुरुग्राम यातायात पुलिस ने दिनेश मदान के वाहन में कई कमियां बताते हुए उसके खिलाफ भारी-भरकम चालान काटा है। 23 हजार रुपए के चालान को देख दिनेश मदान अब अपने वाहन को नहीं छुड़ाने की सोच रहे हैं। सूत्रों की मानें तो दिनेश मदान ने हेलमेट हीं पहन रखा था। वहीं उनके पास रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) भी नहीं थी। यातायात पुलिस ने वाहन चालक दिनेश मदान के वाहन में कई अन्य कमियां भी निका...

जेल में बंदियों की मौज, करते हैं फोन से बातें

चित्र
बीकानेर की केन्द्रीय जेल से फिर बरामद किए मोबाइल और सिम  बीकानेर लाख कोशिशों के बावजूद बीकानेर की केन्द्रीय जेल में मोबाइल उपयोग पर पूर्णतया रोक नहीं लग पा रही है। जिला प्रशासन और पुलिस के संयुक्त जांच अभियान में एक बार फिर यहां से एक मोबाइल और दो सिम बरामद हुई है। केन्द्रीय जेल में मोबाइल मिलने की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले कई बार जांच में यहां मोबाइल और मोबाइल सिम बरामद हो चुकी है। केन्द्रीय जेल में मोबाइल उपयोग पर पाबंदी है, इसके बावजूद यहां आए दिन मोबाइल मिलने की घटना से यह प्रतीत होता है कि यहां मुजरिम मोबाइल पर जेल से बाहर रहने वाले लोगों से बातें करते हैं। कुछ माह पूर्व एक व्यक्ति ने जेल से धमकी भरा फोन आने की शिकायत संबंधित पुलिस थाने में की थी। जेल से चलाते हैं नेटवर्क  केन्द्रीय जेल में आए दिन मोबाइल मिलने से यह साफ हो गया है कि यहां से आरोपियों का बड़ा नेटवर्क चलता है। यह नेटवर्क अपने साथियों से फोन पर संपर्क में रहता है। जांच टीम में अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र देवड़ा, सीओ सिटी सुभाष शर्मा, बीछवाल थाना प्रभारी मनोज शर्मा सहित आरएसी के सशस्त्र जवानों ...

हेलो मुख्यमंत्री का बेटा बोल रहा हूं, फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर

चित्र
पाली के शातिर ठग ने अपने दोस्त को दिलाई 5.75 लाख की कार  बीकानेर पाली में रहने वाले एक शातिर ठग ने मुख्यमंत्री का बेटा बनकर पाली के एक शोरूम में फोन किया और अपने दोस्त को भेजकर 5.75 लाख रुपए की लग्जरी कार दिला दी। बदले में दोस्त ने शोरूम प्रबंधक को चेक दिया, लेकिन वह चेक बैंक में अनादरित हो गया। अब शोरूम प्रबंधक की ओर से बासनी थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। बासनी थाना पुलिस के अनुसार ठग ने 24 अगस्त को कार के शोरूम में फोन किया और अपने आप को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत होना बताया। ठग ने प्रबंधक को बताया कि वह कार लेने के लिए अपने दोस्त को भेज रहा है। कुछ देर बाद ठग का दोस्त शोरूम पहुंचा और उसने बताया कि उसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत ने भेजा है। गहलोत ने उसे यह चेक शोरूम प्रबंधक को देने के लिए कहा है। प्रबंधक ने चेक लेने के बाद शोरूम में खड़ी 5.75 लाख रुपए की कार की चाबी थमा दी। ठग का दोस्त कार लेकर फरार हो गया। चेक हुआ अनादरित  शोरूम प्रबंधक ने जब अपनी बैंक में चेक को लगाया तो वह खाते में अपर्याप्त राशि होने के कारण अनादरित हो गया...

कांग्रेस के इस नेता को क्यों मारना चाहते थे शूटर

चित्र
आरोपियों से दो पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद  बीकानेर कांग्रेस सरकार के पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी की हत्या करने की साजिश रचने वाले दो आरोपियों को सिरसा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिरसा की क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन एजेन्सी के हत्थे चढ़े इन दो बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध पिस्तौल और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि वे कांग्रेस सरकार के पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी की हत्या करना चाहते थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपियों की राजस्थान और हरियाणा पुलिस लम्बे समय से तलाश कर रही थी। पकड़े गए आरोपियों के नाम बीकानेर जिले के सेरूणा थाना क्षेत्र के सांवतसर निवासी श्याम सुन्दर पुत्र राजाराम एवं अटेला कलां जिला दादरी निवासी देवेन्द्र पुत्र जैनपाल हैं। सिरसा के डीएसपी राजेश कुमार के अनुसार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जांच में सामने आया कि पूर्व में आरोपियों के खिलाफ हत्या और लूट के कई मामले दर्ज है। डूडी ने कहा मेरी जान को खतरा उधर कांग्रेस नेता व नोखा विधानसभा के पूर्व विधायक रामेश्वर डूडी ने कहा कि उ...

जब लेबर रूम में निकला सांप, पढ़ें फिर क्या हुआ

चित्र
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की घटना  बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम के लेबर रूम में सांप निकलने के बाद वहां हड़कम्प मच गया। गर्भवती महिलाएं भी अपनी सीट छोड़ सांप से दूर भागती दिखाई दी। पीबीएम में सांप निकलने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व में यहां कई बार ऑपरेशन थियरेटर, आपातकालीन वार्ड, आईसीयू आदि स्थानों पर सांप निकल चुके हैं। लेबर रूम में जब एक महिला नर्स को सांप दिखाई दिया तो वह सांप-सांप चिल्लाने लगी। इसके बाद वार्ड में मौजूद अन्य नर्सिंग स्टाफ ने सांप पकडऩे वाले इकबाल को बुलाया गया। इकबाल ने सांप पकडऩे के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन सांप एक बिल में जा छिपा। करीब दो घंटे की कोशिशों के बावजूद सांप पकड़ में नहीं आने के कारण आखिरकार सांप पकडऩे वाले व्यक्ति  इकबाल को बैरंग ही लौटना पड़ा। इसलिए आते हैं सांप  सांप पकडऩे वाले इकबाल की मानें तो पीबीएम अस्पताल प्रशासन अस्पताल में साफ-सफाई की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देता। यहां आने वाले मरीज व उनके परिजन खाना खाने के बाद उसकी जूठन को नालियों में फैंक देते हैं। जूठन के कारण यहां चूहों की भरमार हो चुकी है। गर्मी...